Gallery

कृतिका फॉर्मेसी कालेज में ओरिएन्टेशन प्रोग्राम मनाया गया

आज दिनांक 25.08.2025 को कृतिका फॉर्मेसी कालेज, खाई खेड़ा पीलीभीत रोड रिठौरा, बरेली में नए छात्रों का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के चेयरमैन डा० के०पी० गंगवार के साथ-साथ फॉर्मेसी निदेशक डा० प्रेम सिंह, आयुर्वेद निदेशक श्री नितेश राना आयुर्वेद प्राचार्य डा० सतीश कुमार पाण्डा, संजय श्रीवास्तव एवं नर्सिंग प्राचार्या प्रो० जिन्सी एम. वार्गीज ने दीप प्रज्जवलित कर किया, साथ ही बच्चों को प्रोत्साहन और उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। फॉर्मेसी निदेशक डा० प्रेम सिंह ने फॉर्मेसी क्षेत्र के बारे में छात्रो को अवगत कराया, साथ ही फॉर्मेसी विभाग के समस्त शिक्षकगणों ने भी फॉर्मेसी क्षेत्र के बारे मे अपने-अपने विचार व्यक्त कियें, एवं सभी बी० फार्मा० एवं डी० फॉर्मा के छात्रों ने अपने बारे में बताया।

इस मौके पर फॉर्मेसी विभाग के निदेशक डा० प्रेम सिंह, विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रीती तोमर, प्रशासनिक अधिकारी श्री त्रिभुवन गंगवार, वरूण पटेल, पवन कुमार पाण्डेय, कंचन गंगवार, हिमांशु शर्मा, आशीष राघव, फरमान अली, शिवानी शर्मा, धर्मेन्द्र गंगवार, अनामिका गंगवार, फरहत परवीन, जेनीफर गे, हिमांशु गंगवार एवं समस्त टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टॉफ उपस्थित रहे।

on the occasion of independence day (15 August 2025) celebration at Kritika Group of College

Kritika Group Of College, Bareilly